Menu
blogid : 8097 postid : 268

प्यार का मौसम

Main Aur Meri Tanhai
Main Aur Meri Tanhai
  • 59 Posts
  • 780 Comments

प्रेम न बाड़ी ऊपजै, प्रेम न हाट बिकाय। राजा परजा जेहि रूचै, सीस देइ ले जाय।

सबसे पहले उन लोगो का शुक्रिया, जिन्होंने मेरी बीमारी ठीक होने के लिए दुआ की थी ...अब मैं लेख पे आता हूँ ..
प्रेमियों की मन पसंद पंक्तिया -
दिल आने की बात है, जब जो लग जाये प्यारा...दिल पर किसका जोर है, दिल के आगे हर कोई हारा
14 फरवरी पास हो तो युवाओ में एक अलग ही जोश नज़र आता है .......

ऐसे में अगर किसी प्रेमी युगल  को याद करना हो तो हीर राँझा, सीरी फरहाद जैसे अमर प्रेमियों का नाम लेना नहीं भूलते …..जबकि वो भी तो प्यार कर रहे है ,, तो क्या वो प्रेमी नहीं है या उनका प्यार सच्चा नहीं है ……या कही ऐसा तो नहीं, कि लोगो को अपने से ज्यादा औरो पे विश्वास है,……

छोड़ो यार ये सब पढ़ के पता नहीं कितने लोग मेरे विरोध में खड़े  हो जायेंगे ………

जब प्यार का मौसम चल रहा  हो तो किसी प्रकार का व्यंग नही होना चाइये……………..वैसे तो सब प्यार के इस दिन के बारे में जानते है, मगर कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो नहीं जानते होंगे …….उनकी जानकारी के लिए……

कहने को तो ये सिर्फ एक दिन है, मगर इसके इंतजार में पुरे एक हफ्ते प्रेमी युगल को जेब ढीली करनी पढ़ती है, ….. ……..

Rose Day ( गुलाब का दिन)

दूसरा दिन : Propose  डे

तीसरा दिन : चोकलेट डे

चौथा दिन : Teddy डे

पाचवा दिन :प्रोमिस डे

छठा दिन : Hug डे

सातवा दिन : Valentine डे

(अगले साल के लिए अभी से जानकारी )


कुछ बातें जो इस हफ्ते में  देखने को मिलती है :

वैसे आपके घर के बगीचे  में चाहे कितने  भी गुलाब खिले हो, फिर भी मार्केट से खास गुलाब लेके अपने प्यार को दोगे…..और उस दिन गुलाब का फूल इतना महंगा होगा कि बार बार आपको घर वाले गुलाब की याद आएगी….मगर प्यार पे धाक ज़माने के लिए आप लोगे मार्केट से ही …….

जिन लोगो ने कभी अपने भाई बहन के लिए मार्केट से 5 रुपए से ज्यादा की चोकलेट न ली हो …. वो भी अपने प्यार को कम से कम 50  रुपए वाली चोकलेट देंगे …….

वादे किये जाते है, कोई एक के साथ करता है, कोई दो के साथ और किसी की तो गिनती ही नहीं है…..

लडकिया जिस गिफ्ट को सबसे ज्यादा पसंद करती है, वो teddy bear है , इस हफ्ते teddy bear लडकियों की बाहों में होता है, जिसे देख के कुछ शरीफ लडको का कहना होता है कि काश इसकी जगह में होता ,.,…….फिर एक दिन ऐसा भी आता है, जब कुछ लोग जादू की झप्पी का लुफ्त उठा रहे होते है……

देखने और सोचने की बात ये है कि जो आपने परिवार पे 1  रुपया खर्च नहीं करता, वो भी  4 दिन के प्यार पे रूपया पानी कि तरह बहाता है, …….

ऐसे में मेरे एक मित्र का कहना है, युवा ऐसा इसलिए करते है क्युकी बाकि की ज़िन्दगी बिताने के सपने वो अपने इसी प्यार के साथ देखते है,,, और सब तो कहते है की भविष्य पे ध्यान दो, तो वो भी वही कर रहे होते है,,,मैं अपने मित्र के जवाब से असंतुष्ट होते हुवे भी संतुष्ट था, ,,,,,,,क्युकी मैं मुर्ख क्या जानु प्यार की लीला को……

अपने प्यार को सच्चा साबित करने के लिए अक्सर प्रेमी युगल महान प्रेमियों की कसमे और वादे करते है, …मगर जब शादी की बात आती है तो कुछ का बहाना होता है :

यार तुम दुसरे धरम के हो, पापा नहीं मानेगे !!!!

प्यार में धरम जात नहीं देखि जाती, मगर शादी दूसरी बात है यार …….!!!!

इत्यादि इत्यादि

किसी ने सही कहा है प्यार कोई धरम जात नहीं देखता….मगर शादी का कुछ पता नहीं ……

“बेहतर तो है यही कि न दुनिया से दिल लगे,

पर क्या करे न बे दिल्लगी चले !!”

ऐसा नहीं है कि सभी प्रेमी युगल ऐसे होते है, मग कुछ ऐसे भी होते है जो अपने प्यार के लिए समाज से, परिवार से लड़ जाते है …..मगर अक्सर ऐसे प्रेमी युगल या तो हार जाते है समाज से,, अगर हार जाते है तो लोग उन्हें बदनाम करते है …………….और अगर जीत जाते है, तो भी समाज उन्हें बदनाम कर देता है, मगर प्रेमी युगल उस वक़्त बदनामी की परवाह नहीं करते है,,,क्युकी वो एक हो चुके होते है …………..

“खिल के गुल कुछ तो, बहार अपनी सबा दिखला गए,

हसरत उन गुचो पे है, जो बिन खिले मुरझा गए !!”

ऐसे प्यार के मौसम में सबसे ज्यादा फायदा दुकानदारो को होता है , उनका वो माल भी उस दिन बिक जाता है,,जो सालो से  Store रूम में सड़ रहा होता है …..

वैसे कुछ सवाल है जो हर साल इसी मौसम में मेरे मन में आते है :

* कितने लोग ये जानते होंगे कि ये दिन क्यों मनाया जाता है ( बिना गूगल की सहायता के ) ????

* ये हमारी संस्कृति का नहीं है, तो जब हम और पश्चमी रिवाजों का बहिस्कार करते है तो इसका क्यों नहीं ( खास कर नव युवतिया)????

* जब हम हर साल अपनी जोड़ीदार को बदल देते है (एक दो प्रेमियों को छोड़ कर ) तो फिर इस दिन को मनाने का क्या मतलब रह गया ????

* आखिर कितने % लोग इस दिन सची कसमे खाते है ????

वैसे तो मैं भी प्रेम विवाह ही करना चाहता हूँ, मगर मेरा दुर्भाग्य की आज तक मुझे कोई ऐसा साथी नहीं मिला,,,,इसलिए प्रेमियों की ज्यादा बुराई न करते हुवे, मैं आपसे अलविदा चाहता हूँ, …..


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to shashibhushan1959Cancel reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh