Menu
blogid : 8097 postid : 663

मंत्री जी बताए “महगाई के फ़ायदे ही फायदे “

Main Aur Meri Tanhai
Main Aur Meri Tanhai
  • 59 Posts
  • 780 Comments

आज कल जहाँ देखो, वही बस एक शब्द सुनाई देता है : महगाई उफ़ ये महगाई….महगाई एक दानव के अत्याचार की तरह बढती जा रही है ,,,जनता अपनी मनोकामनाओ को भूल के बस भगवान् से महगाई को कम करने के लिए प्राथर्ना करते है ………चारो तरह बस हाहाकार,,,,,घर के इस्तमाल का हर सामान महगा…….

इतनी हिम्मत कहा से लाये, जो इस जनाक्रोश से दो चार कर पाए ? ऐसे मैं एक नए मंत्री आगे आये और बोले मुझे एक मौका दे और अगर मेरा प्लान कामयाब हुआ, तो आप भी आजमाए ……..

मंत्री जी को मौका दिया गया और अगले दिन वो जनता के सामने ,,,जनता को जब पता चला मंत्री जी आये तो, जनता वहां जाने लगी जहाँ, मंत्री जी थे,  मिलने को नही, अपना आक्रोश दिखाने के लिए,,,,,,जनता तो इकट्ठा हो गयी मगर, मंत्री जी कही नज़र नहीं आये ,….. थोड़े इंतजार के बाद, मंत्री जी मंच पे आये तो उनका स्वागत एक लहराती हुयी चप्पल ने किया , मगर मंत्री जी ने कुछ नही बोला, और अगले ही पल मंच पे चप्पल का जोड़ा पूरा हो गया .,……

पीछे से आवाज़ आई ” प्यारी नहीं भूख की मारी जनता,,,मगर मंत्री जी ने इस बात को नज़रंदाज़ करते हुए आगे बोलना चालू रखा : मैं जानता हूँ, मेरी प्यारी जनता क्यों नाराज़ है, आखिर कर्म भी तो हमारे ही है, और इन कर्मो के मीठे फल मैंने मंच पे आते ही चखे , मगर सच तो ये है ये एक प्रयास है आपको स्वस्थ, धनी और एकता में बांधे रखने का …………….

जनता एक एक स्वर में कहा “वो कैसे ” ….मंत्री जी ने आ आगे बोलना शुरू किया : देखो, मेरी प्यारी जनता, अगर हम अनाज सस्ता देंगे तो आपका दिल जो अंदर से बच्चा है, वो ये भी खाऊ वो भी खाऊ करेगा,, आप अपने पेट को उल्टा सीधा खा के बीमारी का ठिकाना बना देंगे, बच्चे स्कूल कम और अस्पताल में ज्यादा होंगे और हमारा और हमारे देश का भविष्य अन्धकार में ….इसलिए हमने अनाज महगा किया, ताकि लोग जरुरत तक खाए, जरुरत से ज्यादा नहीं…..और ये सुनते ही , जनता का ५% तालियों से गूंज उठा…..

हमने गैस के दाम भी ज्यादा किये, इसका भी बहुत बड़ा कारण है ,,,,,,,

फिर जनता में से आवाज़ आई वो क्या है ? मंत्री जी : हमने सुना है, हर जगह बस चोरी होती है, कई जगह लाखो की तो कई जगह करोडो की, कई बार चोरी होने के बाद मालिक,(जिसके यहाँ चोरी होती है ) सदमे से मर जाता है या किसी रोग की बाहों में चला जाता है ….मगर हमने गैस के दाम बढ़ा के अपनी जनता का ही ध्यान रखा है ,,,एक दिन वो आएगा जब गैस के दाम इतने हो जायेगे कि चोर सोना-चांदी को छोड़ गैस सिलेंडर चोरी करेंगे, और वो इतने भारी होते है, की चोरी नही हो सकते ,,,तो इस तरह हम होने वाली चोरियों को भी बंद कर देंगे ,,,,,,और लोग जब एक दुसरे से पूछेंगे की तेरे पास कितने गैस सिलेंडर, लोग रुपए-पैसो को भूल जायेंगे, और सब अमीर हो इसलिए हमने गैस  सिलेंडर भी सब के लिए बराबर उपलब्ध कराये है, सिर्फ दो,,, और ये सुनते ही एक बार फिर इजाफे के साथ तालियों को गूंज सुनाई दी ,

मंत्री जी : और हम ऐसे कार्य एक वजह से और करते है …और एक बार फिर जनता ने कहा क्या वजह है मंत्री जी ?

मंत्री जी : हमारी जनता सिर्फ दो ही वक़्त एकता के सूत्र में बंधती है, एक जब क्रिकेट का खेल हो और दूसरी बार तब जो पडोसी देश से पेलमपेल हो……..मगर जब जब हम महगाई बढ़ाते है, तब तब एक बार फिर ये जनता एकता के सूत्र में बंध जाती है ,,और ये एकता के  सूत्र में  हम नेता, जिन्हें आप लोग गाली देते है , हम ५ साल में आपको पता नहीं कितनी बार बांधते है………ये हमारा प्रयास होता है ताकि आप सब एक रहे …….

और मंत्री जी के भाषण ख़तम होते है, १००% तालियों की गूंज मंत्री जी के कानो तक पोह्ची और मंत्री जी मंद मंद मुस्कुराये …………

कुछ दिनों बाद चुनावी मौसम आया और मंत्री जी विजय हुवे,,,,और धीरे धीरे हर छोटा बड़ा मंत्री यही फलसफा गुन-गुनाने लगा ………………

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh